बलरामपुर

पहले 3 पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 सितंबर। नशा मुक्ति पखवाड़ा अभियान के तहत थाना बसंतपुर पुलिस ने डोडा तस्करी मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड के खूंटी जिले से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई के साथ ही मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी वाड्रफनगर के निर्देशन में की गई।
गिरफ्तार आरोपी में मिथुन मुण्डा , राज मुण्डा दोनों निवासी झारखंड है।
गत 7 जून 2025 को नशा मुक्ति अभियान के दौरान आरटीओ बेरियर धनवार (छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा) के पास खड़ी ट्रक आरजे 19 जीजे 7447 में भारी मात्रा में डोडा मिलने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था।
जांच के दौरान पहले ही ट्रक मालिक, चालक व मध्यस्थ की पहचान कर तीन आरोपियों को राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पूछताछ में इन आरोपियों ने झारखंड के मिथुन मुण्डा और राज मुण्डा से डोडा क्रय करने की जानकारी दी। इसी आधार पर दोनों को दिनांक 11 सितंबर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।