बलरामपुर

बगैर पीट पास व ओवरलोड गाड़ी को चालक छोडक़र भागा, गिट्टी लोड टिप्पर भी जब्त
11-Sep-2025 9:44 PM
बगैर पीट पास व ओवरलोड गाड़ी को चालक छोडक़र भागा, गिट्टी लोड टिप्पर भी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,11 सितंबर। बगैर पीट पास एवं ओवरलोडिंग के मामले में माइनिंग विभाग एवं नायब तहसीलदार द्वारा जांच के दौरान एक हाईवा ट्रक के चालक ने वाहन छोडक़र भाग गया। जांच के दौरान जब अधिकारियों ने वाहन को रोककर जब चालक से परिवहन कर रहे गिट्टी के कागजात मांगें तो वाहन चालक ने वहां को साइड लगाने के बहाने अधिकारियों को चकमा देकर वाहन के दोनों दरवाजे लॉक कर भागने में कामयाब हो गया।

  राजपुर के आसपास क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। वाहनों में बगैर पीट पास तथा ओवरलोड गिट्टी आसपास के क्षेत्र सहित दीगर राज्यों में भी खफाया जा रहा है। क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध रूप से गिट्टी परिवहन के मामले में गुरुवार को तहसीलदार नरेंद्र कंवर सहित माइनिंग अधिकारी राम लखन ने जांच के दौरान राजपुर से 3 किलोमीटर रामानुजगंज रोड पर कर्रा मोड़ के पास एक गिट्टी लोड परिवहन कर रहे हाइवा क्रमांक सीजी 15 ईडी 3140 को पकड़ा।

अधिकारियों ने जब हाईवे चालक से परिवहन कर रहे गिट्टी के कागजात की मांग की तो चालक ने वाहन को सडक़ किनारे लगाने तथा कागजात दिखाने के बहाने अधिकारियों के आंखों में धूल झोंकते हुए बड़ी चालाकी से हाईवा वाहन के दोनों दरवाजे को लॉक कर दौड़ते हुए जंगल की ओर भाग गया।

 हाईवा वाहन के चालक के भागने के बाद अधिकारियों ने उसके घंटों तक वाहन के चालक का आने के इंतजार करते रहे। जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी सूचना राजपुर थाने सहित जिले दी। हाइवा वाहन बरियों निवासी आकाश अग्रवाल की बताई जा रही है। वहीं जांच के दौरान गिट्टी लोड एक टिप्पर को भी जब्त किया है। डिगनगर निवासी श्रवण के टिप्पर क्रमांक सीजी 30 एच 1931 में बिना पीट पास के अवैध रूप से गिट्टी परिवहन किया जा रहा था जिसे अधिकारियों ने जब्त कर राजपुर थाने में खड़ा कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि हाइवा चालक के भागने एवं हाइवा वाहन में अवैध रूप से गिट्टी लोड होने के संबंध में राजपुर पुलिस सहित जिले में सूचना कर दी गई है और मलिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट