बलरामपुर

दुकान में सामान लेने गए नाबालिगों के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
11-Sep-2025 9:44 PM
दुकान में सामान लेने गए नाबालिगों के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 11 सितंबर। एक दुकान पर सामान लेने गए तीन नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

ग्राम कोठी निवासी बालगोविंद पंडो व राजेंद्र पंडो ने थाना रघुनाथनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24 जुलाई 2025 की शाम लगभग 4 बजे उनके तीन नाबालिग बच्चे ग्राम के ही राम लखन सिंह की दुकान में सामान खरीदने गए थे।

 इसी दौरान किसी मामूली बात को लेकर आरोपी राम लखन सिंह द्वारा बच्चों के हाथ रस्सी से बांधकर उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना रघुनाथनगर पुलिस ने आरोपी राम लखन सिंह (निवासी ग्राम कोठी) के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 115(2), 126 क्चहृस्, किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 तथा एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(5)(क) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को  11 सितम्बर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट