बलरामपुर

किसानों को खाद न मिलने पर भडक़ीं जिपं सदस्य, समिति पर धोखाधड़ी का आरोप
09-Sep-2025 10:30 PM
किसानों को खाद न मिलने पर भडक़ीं जिपं सदस्य, समिति पर धोखाधड़ी का आरोप

रामानुजगंज, 9 सितम्बर। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, कामेश्वर नगर में किसानों को खाद वितरण में घोर अनियमितता का मामला सामने आया है।

 जानकारी के अनुसार, समिति द्वारा किसानों को खाद देने के लिए 11 अगस्त को परमिट काटा गया था, लेकिन एक महीना बीतने के बावजूद अब तक किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराया गया है।

इस मामले में जिला पंचायत सदस्य साधना संतोष यादव ने समिति की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए किसानों के साथ धोखाधड़ी की बात कही है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व समिति में खाद की खेप आई है, फिर भी किसानों को खाद देने से इनकार किया जा रहा है।

जब किसान खाद की मांग करते हैं, तो समिति के कर्मचारी उन्हें ?266 प्रति बोरी के हिसाब से पैसा वापस देने की बात कह रहे हैं, और यह कहकर टाल दिया जा रहा है कि अब खाद नहीं मिल पाएगा।

श्रीमती यादव ने इसे किसानों के साथ अन्याय और धोखाधड़ी करार देते हुए कहा कि यह पूरा मामला जांच का विषय है और संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच सकते हैं, क्योंकि समय पर खाद न मिलने से फसलें प्रभावित हो रही हैं।

किसानों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है और उन्होंने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा शीघ्र उन्हें खाद उपलब्ध कराया जाए।

यह मामला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है, जिस पर तत्काल ध्यान देना आवश्यक है।


अन्य पोस्ट