बलरामपुर

युवती से रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
08-Sep-2025 9:45 PM
युवती से रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 8 सितंबर। थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के एक युवक को पुलिस ने युवती से रेप का प्रयास और अश्लील हरकत के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने 7 सितंबर को थाना शंकरगढ़ में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 3 सितंबर की दोपहर लगभग 2 बजे वह बैल-बकरी चराने जंगल गई थी। इसी दौरान गांव का ही युवक सतेश्वर पहाड़ी कोरवा वहां पहुंचा और जबरन झाड़ी की ओर खींचकर ले गया तथा बलात्कार करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग निकला।

पीडि़ता ने बताया कि अगले दिन 4 सितंबर को जब वह अपनी बहन के साथ भरतपुर बाजार से घर लौट रही थी, तब आरोपी फिर रास्ते में मिला। उसने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की और धमकी दी कि वह गलत काम करके ही रहेगा। इसके बाद पीडि़ता ने घर आकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। परिजनों की सलाह पर उसने 7 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी सतेश्वर पहाड़ी कोरवा के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट