बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 8 सितंबर। थाना सामरीपाट पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम ने आरोपी के घर से 12 गांजा के पौधे बरामद किए, जिनका कुल वजऩ 8.340 किलोग्राम है। बरामद गांजा की कीमत लगभग 33 हज़ार रुपए आंकी गई है।
थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 7 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम राजेन्द्रपुर निवासी बिनोद नगेसिया अपने घर के पास अवैध रूप से गांजा का पौधा लगा रखा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने दबिश दी।
जांच के दौरान आरोपी बिनोद नगेसिया निवासी राजेन्द्रपुर, थाना सामरीपाट घर में मौजूद मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम बिनोद नगेसिया बताया। इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली, जहां आंगन से 12 नग गांजा के पौधे मिले। मौके पर ही पंचनामा तैयार कर पौधों को ज़ब्त किया गया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर 7 सितंबर को विधिवत गिरफ्तार किया गया और 8 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।