बलरामपुर

डॉक्टर के देरी से आने पर अस्पताल में हंगामा, हटाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 7 सितंबर। राजपुर नगर में गणेश विसर्जन के दौरान महुआपारा निवासी एक नाबालिग लडक़े की जान चली गई। गणेश विसर्जन के दौरान डीजे पर नाचने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ी और देखते ही देखते वह बेहोश हो गया। जिसके बाद गणेश पूजा विसर्जन कर रहे उसके दोस्तों ने तत्काल पुलिस वाहन से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया जहां पर डॉक्टर ने इलाज करने के दौरान मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में ड्यूटीरत डॉक्टर के लेट पहुंचने पर जमकर हल्ला मचाते हुए उक्त डॉक्टर को यहां से हटाने के मांग करने लगे। जानकारी मिलते ही मौके की नजाकत को समझते हुए राजपुर एसडीएम सहित थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस के बल तत्कल मौके पर पहुँचकर स्थिति को सम्हाला।
घटना शनिवार की शाम करीब सात बजे की है। राजपुर नगर में गणेश स्थापना के उपरांत महुआपारा एवँ बस स्टैंड सहित स्टेट बैंक के समीप गणेश भगवान की प्रतिमा का शनिवार को देर शाम विसर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान राजपुर के नगर पंचायत क्षेत्र के महुआपारा स्थित विकास गुप्ता उर्फ विक्की के बड़े पुत्र प्रवीण गुप्ता उम्र लगभग 14 से 15 साल जो कि गणेश विसर्जन के दौरान उपस्थित था, अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उसकी मौत हो गई।
प्रवीण गुप्ता लगातार गणेश पूजा में अपना समय देते रहा है, शनिवार को विसर्जन के दौरान उसने दिनभर से कुछ भी नहीं खाया था। शाम को गणेश विसर्जन के दौरान 6.30 से 7 बजे के बीच उसने एक एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल किया था। इसके बाद प्रवीण गुप्ता डीजे में लगभग चार से मिनट तक जमकर नाचा, जिसके बाद उसकी सांस फूलने लगी। वह स्टेट बैंक स्थित तरुण युवा मंच वाले गणेश पंडाल में जाकर लंबी-लंबी सांस लेने लगा और देखते ही देखते वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गया।
प्रवीण गुप्ता के बेहोश होकर गिरते ही उसके दोस्तों ने उसे पानी पिलाने की कोशिश की और उसके सीने पर हाथ रखकर पम्प करने की कोशिश की, परंतु प्रवीण गुप्ता को होश नहीं आया।
प्रवीण गुप्ता के बेहोशी को देखते हुए उसके दोस्तों ने तत्काल विसर्जन के दौरान उपस्थित रहे पुलिस वाहन को आवाज देकर बुलाया और पुलिस के वाहन में उसे लेकर तुरंत ही राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टर ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने जब अस्पताल में मरीज को लेकर पहुँचे तो डॉक्टर ने उन्हें मरीज के पल्स नहीं चलने की जानकारी दी जिसके बाद परिजन निजी वाहन से तत्काल पास ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर उपचार कराने की कोशिश की, परंतु वहां भी डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी रत डॉक्टर के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया कि जब मरीज को राजपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, तब डॉक्टर मौके पर उपस्थित नहीं थे, काफी देर बाद डॉक्टर पहुँचे जिसके बाद इलाज किया गया। स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एवँ रात ड्यूटी में कार्यरत डॉ. प्रशांत पंखा को हटाने की मांग करने लगे। जिसके बाद राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान सहित थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने मामले को संभालते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया जिसके बाद स्थानिय लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।
घटना के बाद पूरे नगर में शोक का माहौल व्याप्त है। घटना की जानकारी लगते ही देखते देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना से जहाँ नगर में शोक का माहौल निर्मित हो गया है, वहीं परिजनों में मातम छा गया गया है। बताया जा रहा है कि प्रवीण गुप्ता उर्फ मनवा(घरेलू नाम) स्वामी आत्मानंद स्कूल राजपुर में कक्षा 8वीं का छात्र था।