बलरामपुर

रेप का फरार आरोपी जंगल से गिरफ्तार
07-Sep-2025 9:23 PM
रेप का फरार आरोपी जंगल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,7 सितंबर। करमा पर्व के दौरान महिला के साथ बलात्कार कर फरार हुए आरोपी ो पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी को गोपनीय सूचना के आधार पर जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार 5 सितंबर को एक पीडि़ता महिला ने थाना सामरीपाठ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 सितंबर की रात करीब 12 बजे उसके साथ गांव के रिश्ते के भतीजे कमलेश नगेसिया ने रेप किया। घटना से एक दिन पहले गांव में करमा पर्व मनाया जा रहा था, उसी के बासी करमा के दिन आरोपी, जो पहले से हडिय़ा पीकर आया था, महिला के घर पहुंचा और वहीं चटाई पर सो गया।

रात में जब पीडि़ता की नींद खुली तो उसने आरोपी को आपत्तिजनक हालत में पाया। शोर मचाने और पति को जगाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडि़ता की लिखित शिकायत पर थाना सामरीपाठ में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश में सतत निगरानी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी अपने आलू खेत के पास जंगल में छिपकर रह रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी गई और आरोपी को धरदबोचा गया।


अन्य पोस्ट