बलरामपुर

रामानुजगंज, 7 सितंबर। नगरवासियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पितृपक्ष शुरू होने के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर कुमार के निर्देशन में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा कन्हर नदी किनारे स्थित मां महामाया मंदिर घाट एवं शिव मंदिर घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि पितृपक्ष में नगर के अधिकांश लोग परंपरागत रूप से नदी किनारे पहुंचकर अपने पितरों को तर्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या एकत्र होती है। ऐसे में घाटों की स्वच्छता और सुव्यवस्था बनाए रखना बेहद आवश्यक है।
नपा अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि धार्मिक महत्व वाले इन स्थलों पर साफ-सफाई नगर की संस्कृति और श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी स्वच्छता निरीक्षक विजय दास एवं बेचु प्रजापति की देखरेख में घाटों पर कचरा हटाने, गंदगी साफ करने में लगे हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इससे पितृपक्ष में नगर की धार्मिक परंपराएं सम्मान जनक ढंग से संपन्न हो सकेंगी और श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण में अपने पितरों का तर्पण करने का अवसर मिलेगा।