बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/राजपुर, 6 सितंबर। बलरामपुर जिले के तातापानी के धनेशपुर में बना लुतिया डैम मंगलवार की देर रात टूटने से अचानक आई बाढ़ में 4 लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग लापता थे। रेस्क्यू टीम ने विगत दिनों एक बच्चे का शव बरामद किया था। जिसके बाद आज एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव को बरामद किया गया। अभी भी एक 3 साल के मासूम बच्चे का शव लापता है।
बलरामपुर जिले के धनेशपुर में 3 सितंबर मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे लुतिया डैम टूटने से दो मकान बह गए थे। इस घटना में एक ही परिवार के 7 लोग बह गए थे। घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने चार शव को दूसरे दिन बरामद कर लिया गया था जबकि घटना के दो दिन बाद 6 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया था।
घटना के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने लापता शवों के बरामदगी के लिए लगातार अभियान चला रही थी, जिसके बाद 6 सितंबर दिन शनिवार को रेस्क्यू अभियान चलाकर इस घटना में लापता जीतन राम (60 वर्ष) का शव बरामद कर लिया है। इस घटना में अभी भी एक 3 साल के मासूम बच्चे का शव लापता है। हादसे में अब तक कुल 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।