बलरामपुर

कृषि मंत्री नेताम पहुंचे जिला अस्पताल, प्रभावित परिवार से की मुलाकात
06-Sep-2025 10:26 PM
कृषि मंत्री नेताम पहुंचे जिला अस्पताल, प्रभावित परिवार से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 6 सितम्बर। लुत्ती डैम टूटने से प्रभावित ग्रामीणों की पीड़ा को बांटने कृषि मंत्री रामविचार नेताम जिला अस्पताल पहुँचे। अस्पताल के वार्डों में भर्ती घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना और ढांढस बंधाया।

मंत्री ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सर्वोत्तम चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान अस्पताल में भर्ती श्रीमती रेवती से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि यह संकट की घड़ी है, सरकार आपके साथ खड़ी है। आपके ईलाज और पुनर्वास में हर संभव मदद किया जाएगा।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष  धीरज सिंहदेव, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक  बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट