बलरामपुर

पत्नी की हत्या कर शव जंगल में दफनाया, पति गिरफ्तार
06-Sep-2025 9:55 PM
पत्नी की हत्या कर शव जंगल में दफनाया, पति गिरफ्तार

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर-रामानुजगंज, 6 सितंबर। थाना कोरंधा क्षेत्र के ग्राम हंसपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया। घटना का खुलासा मृतका के बेटे की रिपोर्ट और पुलिस की सतर्कता से हुआ।

थाना कोरंधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी हीरालाल कुजूर ग्राम हंसपुर, ने पत्नी कलावती कुजूर की हत्या कर उसके शव को जंगल में दफना दिया था।

3 सितंबर को मृतका का बेटा शेखर कुजूर थाना पहुंचा और अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 01 सितंबर को उसके माता-पिता एक साथ जंगल गए थे, लेकिन केवल पिता ही घर लौटे और उन्होंने कहा कि कलावती नाराज़ होकर कहीं चली गई है।

पुलिस द्वारा गुम इंसान क्रमांक 02/2025 दर्ज कर तलाश शुरू की गई। इसी दौरान 04 सितंबर को ग्राम हंसपुर के हुटार जंगल में एक शव का हिस्सा (हाथ) दिखाई देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्नस्रु टीम और कार्यपालिक दंडाधिकारी कुसमी की मौजूदगी में शव को निकाला गया, जिसकी पहचान कलावती के रूप में हुई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट से मौत की पुष्टि हुई। संदेह के आधार पर पति हीरालाल से पूछताछ की गई, तो उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह शराब के नशे में था और आपसी विवाद के चलते उसने डंडे से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या कर दी। बाद में शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध  मामला दर्ज कर 6 सितंबर को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस गंभीर घटना के खुलासे में थाना कोरंधा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सटीक विवेचना की सराहना की जा रही है।


अन्य पोस्ट