बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 3 सितंबर। बलरामपुर जिले के पुलिस चौकी वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम रजखेता के ग्रामीण का अपहरण कर 3 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 8 अगस्त को बृजेश सिंह ग्राम रजखेता पुलिस चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे उसका भाई विजयलाल मरकाम अपने मोबाईल नंबर से प्रार्थी को फोन किया और बताया कि इसके साथ तीन लोग हैं, तभी विजयलाल मरकाम का मोबाईल लेकर एक व्यक्ति प्रार्थी को बोला कि 3 लाख रूपये शाम तक लेकर आओ नहीं तो तुम्हारा भाई को नहीं छोड़ेंगे कहकर फोन काट दिया। प्रार्थी का भाई विजय लाल मरकाम 6 अगस्त से घर नही आया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान अपहृत विजयलाल मरकाम को उसके मोबाईल नंबर के लोकेशन के आधार पर बीजपुर उत्तर प्रदेश के मोबाईल टावर के पैनल रूम से 8 अगस्त को बरामद कर अपहृत का कथन लिया गया। बताया कि 6 अगस्त को आरोपियों द्वारा प्रेमनगर चौक में बुलाया गया और बोले कि चलो लकड़ी देखकर आते हैं ऋषि को भी साथ ले लो, बोलने पर दोनों गाड़ी में बैठ गये और उन दोनो को उत्तर प्रदेश बभनी की ओर ले जाने लगे। रास्ते में आसनडीह पेट्रोल टंकी के पास ऋषि को धक्का देकर उतार दिये और अपहृत को बीजपुर ले गये।
बीजपुर पहुँच कर स्विफ्ट डीजायर कार युपी 64 बीबी 0342 में अपने साथ बैठाकर घुमाते रहे और अपहृत के मोबाईल से ही फोन कर इसके भाई बृजेश सिंह से तीन लाख रूपये फिरौती की मांग करने लगे। आरोपियों ने बोला कि तुम लकड़ी के तस्करी में मुखबिरी करते हो जिसके कारण नुकसान हुआ है उसका भरपाई तुम कर दो नहीं तो तुम्हे जान से मार कर फेंक देंगे बताया है।
आरोपी सद्दाम अंसारी, रोहित कुमार चौरसिया दोनों निवासी बीजपुर बाजार पारा थाना बीजपुर जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपियों द्वारा अपना अपना जुर्म करना स्वीकार किये। उक्त घटना में उपयोग किये मोबाईल को आरोपी सद्दाम अंसारी से एवं रोहित चौरसिया से कार क्रमांक यूपी 64 बीबी 0342 को जब्त कर आरोपियों को 8 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है एव प्रकरण के फरार आरोपी सतीष कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश की तलाश कर आरोपी के सकुनत से हिरासत में लेकर थाना बसंतपुर आये। उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया एवं बताया कि दिनांक घटना को पंकज मिश्रा सद्दाम अंसारी के साथ सफेद रंग के स्वीफ्ट डीजायर कार क्रमांक यूपी 64 एके 7444 से विजय मरकाम को अपहरण कर साथ ले गया था। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने पर 31 अगस्त को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण के आरोपी अखिलेश उर्फ पंकज मिश्रा उत्तर प्रदेश को पता तलाश कर चोपन से हिरासत में लेकर थाना बसंतुर आये जिसे घटना के बारे में पूछताछ किया गया जो बताया कि सतीष कुमार गुप्ता, सद्दाम अंसारी, राजेश यादव उर्फ बिल्लू एवं रोहित चौरसिया के साथ कार क्रमांक यूपी 64 एके 7444 से विजयलाल मरकाम को अपहरण कर बीजपुर लाकर रखे थे जो अपना जुर्म करना स्वीकार किया। अखिलेश उर्फ पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर मोबाईल जब्त किया गया है।