बलरामपुर

स्कूल आने-जाने के लिए कच्चे रास्ते की मरम्मत, डीईओ ने शिक्षकों को जारी किया नोटिस
03-Sep-2025 10:08 PM
स्कूल आने-जाने के लिए कच्चे रास्ते की मरम्मत, डीईओ ने शिक्षकों को जारी किया नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 3 सितंबर। बलरामपुर जिले के राजपुर शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले हायर सेकेंडरी स्कूल धंधापुर के दो शिक्षक और दो शिक्षिकाएँ अपने स्कूल आने-जाने के लिए कच्चे रास्ते की मरम्मत के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिक्षक और शिक्षिकाओं ने स्कूल आने जाने वाले कच्चे सडक़ का मरम्मत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

बलरामपुर जिले और आसपास का इलाका लंबे समय से खराब सडक़ों की समस्या से जूझ रहा है। नेशनल हाईवे-343 जहाँ पूरी तरह जर्जर हो चुका है,वहीं आसपास के गाँवो में भी पहुँच मार्ग जर्जर स्थिति में है जिस कारण शिक्षकों को रोजाना स्कूल आने-जाने में कठिनाई होती थी। उन्होंने मजबूरी में सूरजपुर से जुडऩे वाले जंगल के रास्ते का सहारा लिया। यह रास्ता छोटा तो है, लेकिन उसमें जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए थे।

कक्षा लेने के लिए समय पर स्कूल पहुँचना और सुरक्षित घर लौटना सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों ने खुद ही कच्ची सडक़ के गड्ढे भरने शुरू कर दिए। कुछ दिन पहले उन्होंने मिलकर रास्ते की मरम्मत कर ली ताकि आवागमन आसान हो सके। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना कर शोशल मीडिया में वायरल हो गया।

तीन-चार दिन पहले यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि शिक्षक-शिक्षिकाएँ हाथ से गड्ढे भर रहे हैं। वायरल होते ही मामला प्रशासन तक पहुँच गया और इसे आधार बनाकर डीईओ ने कार्रवाई की है।

जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है और उनका जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की गतिविधियाँ सरकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी से बाहर हैं और इसकी अनुमति लेना आवश्यक होता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सडक़ इतनी खराब है कि स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुँचना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में शिक्षकों का कदम मजबूरी का परिणाम था, न कि नियमों की अवहेलना।


अन्य पोस्ट