बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 3 सितंबर। बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है, जिससे जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हंै और यहां इलाज के लिए दूरदराज के गांव से आने वाले मरीजों को भी परेशानी हो रही है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों की पिछले दो सप्ताह से अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल जारी है, इन एनएचएम कर्मचारियों के द्वारा सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हर दिन अलग-अलग तरह से अपना विरोध जता रहे हैं। बुधवारी बाजार से संविदा प्रथा की अर्थी निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग सरकार से की है।
नोटिस जलाकर किया बहिष्कार
बलरामपुर के एनएचएम कर्मचारी हिमांशु जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर विगत पंद्रह दिनों से अपने हड़ताल को जारी रखे हुए हैं, अब हमें नोटिस के माध्यम से हमारे उपर दबाव और दमनकारी नीति अपनाया जा रहा है। हमनें नोटिस को जलाकर उसका बहिष्कार किया है, आगे भी सरकार के द्वारा अपनी वादाखिलाफी को हमारी बातों को अनसुना करते हुए मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे भी हड़ताल जारी रखेंगे।