बलरामपुर

निलंबित अधिकारी को नहीं बनाया गया था प्रभारी ईई बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 1 सितम्बर। विभिन्न समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों में प्रकाशित ‘‘पीएचई के निलंबित अभियंता को बना दिया प्रभारी ईई, आनन-फानन में सीई ने बदला आदेश’’ के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता ने स्पष्ट करते हुए जानकारी दी है कि मुख्य अभियंता द्वारा एक साल पूर्व निलंबित, अधीक्षण अभियंता जो कार्यालय में संलग्न है उनको प्रभारी ईई बलरामपुर बनाने को आदेश जारी नहीं किया गया।
इस संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि सीबी सिंह के द्वारा खंड कार्यालय का प्रभार नहीं लिया गया है और कार्यालयीन दायित्वों का भी निर्वहन नहीं किया गया है। टंकण त्रुटि के कारण हुए आदेश को तत्काल निरस्त कर दिया गया था एवं एस.बी. सिंह कार्यपालन अभियंता जशपुर को बलरामपुर का अतिरिक्त प्रभार हेतु आदेशित किया गया।
उन्होंने इस संबंध में भी जानकारी दी है कि उक्त आदेश के सम्बंध में कलेक्टर द्वारा समय-सीमा की बैठक चर्चा नहीं की गई है। साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बलरामपुर के पूर्व ईई आदित्य प्रताप सिंह को निलंबित भी नही किया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता बलरामपुर ने बताया कि उपरोक्त प्रकाशित खबर में जानकारी का अभाव है, साथ ही उन्होंने कहा है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार का संपर्क भी नहीं किया गया है।