बलरामपुर

फर्जी अंकसूची बनाने के मामले में एक और महिला गिरफ्तार
28-Aug-2025 9:01 PM
फर्जी अंकसूची बनाने के मामले में एक और महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर/शंकरगढ़, 28 अगस्त। आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती गड़बड़ी मामले में फर्जी अंकसूची में सिग्नेचर करने वाली एक और आरोपिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में 8 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

प्रभारी परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, कुसमी जिला बलरामपुर द्वारा अनुभाग शंकरगढ़ में सन् 2024-25 में हुए आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर बलरामपुर से किया था। कलेक्टर द्वारा गठित जांच कमिटी को आंगनबाड़ी बेहराटोली जार्गिम, कटहरपारा महुआडीह, धाजापाठ कोठली, डूमरपानी बेलकोना में चयनित सहायिकाओ द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कक्षा आठवीं की फर्जी अंकसूची तैयार कर उसके आधार पर चयनित होना पाए जाने पर फर्जी तरीके से चयनित चारों सहायिकाओ एवं अन्य सहयोगियों के विरुद्ध थाना शंकरगढ़ में अपराध दर्ज कर धारा-318(2), 318(4), 338,336 (3),340(2),61(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबध्द कर विवेचना दौरान फर्जी अंकसूची के आधार पर चयनित हुई चारों सहायिका 1. अरमाना पति शमशेर आलम उम्र 29 वर्ष। साकीन जारगीम 2. रिजवाना पति अमरुद्दीन उम्र 33 वर्ष साकिन महुआडीह 3. प्रियंका यादव पति आशीष यादव उम्र 27 वर्ष शाकिन कोठली 4. सुशीला सिंह पति उमाशंकर सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन बेलकोना को गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं इस मामले में शंकरगढ़ पुलिस द्वारा मामले में अन्य पहलुओं पर विवेचना करते हुए प्रकरण के अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अजिजी पब्लिक स्कूल का फर्जी अंकसूची तैयार करना पाए जाने से दिनांक 25 अगस्त 2025 को अजीजी पब्लिक स्कूल के 1. समसुद्दीन अंसारी  उम्र 50 वर्ष पता भगवतपुर थाना शंकरगढ़ अजीजी पब्लिक स्कूल के संचालक, 2. आबिद अंसारी पिता समसुद्धीन अंसारी उम्र 22 वर्ष पता भगवतपुर आजिजी पब्लिक स्कूल भरतपुर के प्रिंसिपल, 3. उमाशंकर पैकरा पिता सिकुल पैकरा उम्र 30 वर्ष पता बेलकोना थाना शंकरगढ़, 4. शिवनारायण रवि पिता स्व.भिखवा उम्र 30 वर्ष पता महुआडीह थाना शंकरगढ़ सहित पूर्व में कुल 08 और आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। 

मामले में आगे की विवेचना दौरान आरोपिया शाहिना परविन पिता समसुद्दीन अंसारी उम्र 26 वर्ष पता भगवतपुर थाना शंकरगढ़ द्वारा अपने भाई एवं पिता के साथ मिलकर अपना हस्ताक्षर कर फर्जी अंकसूची तैयार करना पाए जाने से शाहिना परवीन  को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट