बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 26 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग के मंत्री पद का प्रभार ग्रहण करने के उपरांत कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामविचार नेताम के विधानसभा अंतर्गत विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत भंवरमाल में स्वीकृत पशु औषधालय का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के विधायक प्रतिनिधि शैलेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता , उपाध्यक्ष दयाल विश्वास, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बी डी लाल , पार्षद विकास गुप्ता, ग्राम पंचायत भंवरमाल के सरपंच अमृत सिंह, उपसरपंच संतोष यादव, पंच संजीत गुप्ता एवं उत्तम गुप्ता, अमृत गुप्ता, रामनंदन गुप्ता, वासु राय, लालमोहन ठाकुर के आतिथ्य में एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ शिशिरकांत पाण्डेय, अतिरिक्त उपसंचालक डॉ एस एस सेंगर, एम वी यू की डॉ अनमोल सिंह, बी बी गुप्ता, लवकेश पाण्डेय, राकेश यादव, गोपालराम , रमेश पुरी, आनंदराम , रामकुमार सिंह, संतोष कश्यप एवं अन्य क्षेत्रीय अधिकारी/ कर्मचारियों, पशुपालक एवं किसान बंधुओं की उपस्थिति में पशु औषधालय का शुभारंभ किया गया।
ग्राम पंचायत भंवरमाल में पशु औषधालय प्रारंभ होने से क्षेत्रीय पशुपालकों की रामानुजगंज पर निर्भरता कम होगी एवं उन्हें स्थानीय स्तर पर ही पशुओं की समुचित चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी एवं साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों की औषधियां भी उपलब्ध होंगी। शासन स्तर से पशु औषधालय भंवरमाल का प्रथम प्रभारी लवकेश पाण्डेय को नियुक्त किया गया है।
नवीन पशु औषधालय प्रारंभ होने से ग्राम भंवरमाल, केरवाशिला, नगरा, धनपुरी, तांबेश्वरनगर, चंदनपुर, आरागाही, चंद्रनगर एवं बुलगांव के पशुपालकों को विभागीय सुविधा का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पशुपालकों को संबोधित कर पशुधन विकास विभाग की सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के कर कमलों से पांच पशुपालकों को मिनरल मिक्सचर, डिवार्मिंग की गोली की किट का वितरण प्रतीकात्मक रूप से किया गया।


