बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर/शंकरगढ़, 25 अगस्त। आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पर पुलिस ने चार महिला आरोपी की गिरफ्तार किया है। चयनित सहायिकाएं अन्य आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी अंकसूची तैयार कर उसके आधार पर चयनित हुई थीं।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी प्रभारी परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, कुसमी जिला बलरामपुर द्वारा अनुभाग शंकरगढ़ में सन् 2024-25 में हुए आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पर कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा गठित जांच कमेटी को आंगनबाड़ी बेहराटोली जार्गिम, कटहरपारा महुआडीह, धाजापाठ कोठली, डूमरपानी बेलकोना में चयनित सहायिकाओं द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कक्षा आठवीं की फर्जी अंकसूची तैयार कर उसके आधार पर चयनित होना पाए जाने पर फर्जी तरीके से चयनित चारों सहायिकाओं एवं अन्य सहयोगियों के विरुद्ध थाना शंकरगढ़ में धारा-318(2), 318(4) ,338 336(3), 340(2),61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था।
विवेचना के दौरान फर्जी अंकसूची के आधार पर चयनित हुई चारों सहायिका अरमाना जारगीम, रिजवाना महुआडीह, प्रियंका यादव कोठली एवँ सुशीला सिंह बेलकोना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
मामले के अन्य पहलुओं पर विवेचना जारी है।


