बलरामपुर
गांव में सडक़ सुविधा नहीं, बारिश में 3 किमी पैदल, फिर बाइक से पहुंचाया अस्पताल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,24 अगस्त। सामरी पाठ थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरखोली पश्चिम पारा निवासी 15 वर्षीय किशोर को शनिवार शाम करैत सांप ने डस लिया। समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, महेश बिरजिया अपने रिश्ते के भाई राकेश बिरजिया के घर ग्राम हरदीखाड़ मेहमानी में गया था। शनिवार शाम वह गांव में आयोजित फुटबॉल खेल देखकर लौटते समय बारिश में भीग गया। घर पहुंचने पर परछी में अलाव तापते हुए उसने छप्पर में लगे लकड़ी के बल्ले को पकड़ रखा था। तभी उसमें छिपे करैत सांप ने उसके दाहिने हाथ की उंगली में डस लिया।महेश के चीखने पर घरवालों ने देखा कि करैत सांप लकड़ी में छिपा था।
सांप को पकडक़र स्टील के बर्तन से ढक दिया गया और महेश को कुसमी अस्पताल ले जाने की तैयारी हुई। गांव तक सडक़ सुविधा नहीं होने के कारण परिजन उसे 3 किमी बारिश में पैदल डूमरखोली तक लाए, जहां से बाइक पर कुसमी सीएचसी पहुंचे।
रात करीब 9 बजे अस्पताल पहुंचे महेश को चिकित्सकों ने एंटी स्नेक वेनम का डोज देकर भर्ती कर लिया। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है और उपचार जारी है।


