बलरामपुर

दूसरी की छात्रा को डंडा से पीट कर किया घायल, आरोपी प्रधान पाठक गिरफ्तार
21-Aug-2025 10:16 PM
दूसरी की छात्रा को डंडा से पीट कर किया घायल, आरोपी प्रधान पाठक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 21 अगस्त। प्राथमिक शाला कंजिया के प्रधान पाठक के द्वारा कक्षा दूसरी की सात वर्षीय छात्रा को डंडा से पीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 पुलिस ने बताया कि आरोपी हीरालेआस टोप्पो कंजिया नवापरा थाना शंकरगढ़ प्रधान पाठक कन्जिया ने कक्षा दूसरी की छात्रा को डंडे से बेरहमी से पीटने के कारण छात्रा के जांघ में गंभीर चोट लगने से छात्रा का इलाज अम्बिकापुर में कराया जा रहा है।

 पुलिस ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ प्रार्थी जय गोविंद तिवारी ने थाना शंकरगढ़ में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि  25 जुलाई  को प्राथमिक शाला कंजिया के प्रधान पाठक हीरालेओस टोप्पो के द्वारा कक्षा दूसरी की छात्रा कुमारी ललिता यादव पिता शिवकुमार यादव को डंडा से छात्रा की जांघ में मारने से छात्रा की जांघ में चोट लगा है। छात्रा के पिता शिवकुमार यादव संजीवनी अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराकर इलाज करा रहे हैं।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में धारा 115 (2) भारतीय न्याय संहिता एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75, 82 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी हीरालेआस टोप्पो कंजिया नवापरा थाना शंकरगढ़, प्रधान पाठक कन्जिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट