बलरामपुर

मूसलाधार बारिश में भी एनएच-343 रोड की मरम्मत तेज़ी से
28-Jul-2025 9:50 PM
मूसलाधार बारिश में भी एनएच-343 रोड की मरम्मत तेज़ी से

रामानुजगंज, 28 जुलाई। रामानुजगंज से लेकर बलरामपुर तक एन एच—343 रोड की रिपेयरिंग श्याम इन्फ्रा कम्पनी द्वारा इस मूसलाधार बारिश में भी लगातार की जा रही है, जिसमें उनकी मशीनरी और कर्मचारी साइट पर लगातार कार्य कर रहे हैं । जिसके चलते आम आदमी को काफी राहत मिल रही है, रोड का आवागमन 24 घंटे चालू है।। इस बार बलरामपुर जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश औसतन से ज्यादा हो रही है तथा कहीं कहीं पर ऊंचाई की वजह से रोड पर पानी जमा हो जाता है जिसके चलते रोड बार-बार खराब हो रहा है जिसमें कंपनी द्वारा पानी की निकासी के लिए रोड के किनारे नाली बनाई गई है। लेकिन बीच-बीच में लोगों द्वारा उसे भी बंद कर दिया जाता है। जिसके चलते रोड की हालत पूरी तरह सही होने में समस्या आ रही है। इतनी कठिनाइयों के बावजूद श्याम इंफ्रा द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है।

 


अन्य पोस्ट