बलरामपुर

तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल
27-Jul-2025 9:08 PM
तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 27 जुलाई। रविवार को अंबिकापुर-राजपुर मुख्य मार्ग पर बघिमा चंद्रघण्टा मंदिर के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए । पुलिस जाँच में जुटी है।

घटना बरियों चौकी क्षेत्र के ग्राम बघिमा की है। रविवार को सुबह लगभग 10.30 बजे बसंत पनिका बाइक से बच्चों को लेकर बरियों किराना सामान लेने गया था, जहाँ से वह वापस डकवा जा रहा था।। इसी दौरान बघिमा चंद्रघण्टा मंदिर के समीप ग्राम चारपारा निवासी मनोज कुमार साय अपने दो दोस्तों के साथ जंगल में खुखड़ी उठाने जा रहे थे, तभी उसने आगे जा रहे बसंत पनिका के मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

इस घटना में ग्राम चारपारा निवासी मनोज कुमार साय की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, विनोद मरावी, व एक अन्य साथी घायल हो गए। वहीं इस घटना में बसंत दास और बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज बारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मामूली चोट होने के कारण घायलों को प्राथमिक उपचार के घर भेज दिया गया। घटना के बाद बरियों पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट