बलरामपुर

लगातार बारिश, गिरा पेड़, पंचायत भवन की बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त
16-Jul-2025 10:59 PM
लगातार बारिश, गिरा पेड़, पंचायत भवन की बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 16 जुलाई। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जहाँ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं कई नदी-नालों में उफान आ रहा है। भारी बारिश के कारण पेड़ों के गिरने का सिलसिला भी जारी है।

विगत तीन दिनों से हो रहे बारिश के कारण नगर से सटे ग्राम बूढ़ा बगीचा पंचायत भवन के पास एक विशाल पेड़ धराशाई हो गया। हालांकि इस घटना में कोई जानकारी नहीं हुआ परंतु पेड़ के गिरने से पंचायत भवन की बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हो गई है।

जिले में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रहा है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण किसानों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बारिश से कारण उनकी खेती भी पिछड़ जा रही है। भारी बारिश के कारण जहां क्षेत्र के सभी नदी नालों में बाढ़ आ जा रहा हैं तो वहीँ बारिश के कारण कई पेड़ धराशाई भी हो जा रहे हैं। बारिश के कारण ग्राम बूढ़ा बगीचा में पंचायत भवन के पास पनिकापारा को जोडऩे वाले सीसी सडक़ पर एक विशाल आम पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ के गिरने से कोई जनहानि तो नहीं हुई,परंतु पंचायत भवन का बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गया और सीसी सडक़ पर आवागमन पुरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।


अन्य पोस्ट