बलरामपुर

स्कोर्पियो की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर, चालक फरार
01-Apr-2023 8:24 PM
स्कोर्पियो की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर, चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज,1 अप्रैल।
कल शाम रामानुजगंज-रामचंद्रपुर मुख्यमार्ग पर स्कोर्पियो की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं हादसे के बाद स्कोर्पियो चालक फरार है।

शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे रामानुजगंज - रामचंद्रपुर मुख्यमार्ग पर सडक़ दुर्घटना हो गई, जिसमें तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाइक सवार युवक विनय केशरी लगभग (40 वर्षीय) को सामने से टक्कर मारी। बाइक सवार युवक रामानुजगंज का रहने वाला है जो चिनिया गांव से अपने घर रामानुजगंज वापस लौट रहा था। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

इस दुर्घटना की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सडक़ पर बिखरे हुए थे। राहगीरों की मदद से घायल को एंबुलेंस के जरिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। युवक के पैरों में कई जगहों पर फ्रैक्चर हुआ है।
 
घायल विनय केशरी को रामानुजगंज अस्पताल से रेफर किए तो परिजन उसे बिहार पटना ले गए। टक्कर के दौरान स्कोर्पियो से एक मोबाइल फोन भी सडक़ पर गिरा, लेकिन चालक वहां से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस इस मोबाइल की मदद से टक्कर मारकर भागने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट