बलरामपुर
करोड़ों की लागत से विभिन्न कार्यों का होगा लोकार्पण व शिलान्यास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 30 मार्च। दो अप्रैल को छत्तीसगढ़ के तीन कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ. शिव डहरिया एवं कवासी लखमा की उपस्थिति में ग्राम महाराजगंज में किसान सम्मेलन व करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास होगा।
कार्यक्रम के पूर्व कांग्रेस कार्यालय के नवनिर्मित राजीव भवन में कांग्रेस की प्रथम बैठक का आयोजन विधायक बृहस्पत सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में बलरामपुर जिला के सभी विकासखंडों से कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में किसानों के उपस्थित रहने का आह्वान विधायक ने किया।
नवनिर्मित कांग्रेस कार्यालय में प्रथम बैठक की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही किसानों के हित में लगातार कार्य किए गए, सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया गया। किसानों का 2500 रुपय क्विंटल में धान खरीदा गया, अब 1 एकड़ में 20 क्विंटल धान की खरीदी होगी। 2800 रुपए क्विंटल की दर से धान की खरीदी होगी।
छत्तीसगढ़ शासन के तीन कैबिनेट मंत्री 2 अप्रैल को महाराजगंज में होने वाले किसान सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। विधायक ने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने अपील की है। श्री सिंह ने करोड़ों रुपए के होने जा रहे विभिन्न लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों का भी विवरण बैठक में दिया।


