बलरामपुर
राजपुर, 28 मार्च। कुसमी मार्ग जाने वाली जर्जर सडक़ की मरम्मत करने के संबंध में ग्रामवासियों ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग,परिक्षेत्र अम्बिकापुर के नाम एसडीएम राजपुर को ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम देने के बाद सोमवार को ठेकेदार द्वारा बुढ़ाबगीचा में गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
गौरतलब है कि राजपुर से कुसमी जाने वाली सडक़ अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है। सडक़ पर बने बड़े बड़े गड्ढों से आये दिन लोग सडक़ हादसे के शिकार हो रहे थे। राजपुर से कुसमी जाने वाली मुख्य सडक़ नगर से सटे बुढ़ाबग़ीचा में हालात ऐसे हैं कि वाहन चालक बड़ी मुश्किल से अपने वाहन निकाल पाते हैं। इस सडक़ में यातायात का दबाव भी इतना है कि आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
हालांकि सडक़ मरम्मत हेतु कार्य चालू है, परंतु ठेकेदार की सुस्त कार्य प्रणाली से ग्रामीण आक्रोशित थे।जिसे लेकर ग्रामवासियों ने एसडीएम चेतना साहू को सात दिवस में कार्य प्रारंभ कराने हेतु ज्ञापन सौंप चक्काजाम करने की बात कही थी, जिसके बाद ठेकेदार ने सोमवार से सडक़ पर गड्ढे भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
सडक़ मरम्मत का कार्य प्रारंभ होने की जानकारी लगने पर सुरेश सोनी जनपद सदस्य नीरज तिवारी राजेश यादव सहित अन्य लोग मौके पर पहुँचकर गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने की बात कही।


