बलरामपुर

युवती से छेड़छाड़, महाराष्ट्र का युवक पकड़ाया
06-Mar-2022 7:45 PM
युवती से छेड़छाड़, महाराष्ट्र का युवक पकड़ाया

राजपुर, 6 मार्च। छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार घटना 5 मार्च की है। प्रार्थिया ने थाना में एक लिखित आवेदन दी कि वह किराये के मकान में दुकान संचालित करती हंै। वर्ष 2020 में उसकी जान-पहचान रितेश गोपालराव मोडे निवासी नागपुर महाराष्ट्र से हुई थी, जिससे वह कभी-कभी लेडिज सामान भी खरीदती थी तथा बीच-बीच में मोबाईल फोन से बात होती रहती था। घटना दिनांक 5 मार्च को सुबह करीब 6.30 बजे प्रात: आरोपी रितेश गोपालराव मोडे उसके घर में घुसकर दोस्ती करना छोड़ दी हो कहकर उसका हाथ पकडक़र बिस्तर तरफ खींचने लगा, तभी पीडि़ता का हल्ला सुनकर उसकी सहेलियां आईं और बीच बचाव किये।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 354, 451 अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रितेश गोपालराव मोडे (34) नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है।


अन्य पोस्ट