बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 18 जुलाई। इस समय क्षेत्र के किसान अवर्षा से चिंतित नजर आ रहे हैं वहीं लोग विगत 17 दिनों से पानी नहीं गिरने से उमस और गर्मी से हलाकान हो गए हैं। पानी नहीं गिरने से धान की फसल अब सूखने लगी है।
मौसम विभाग हर दिन भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है लेकिन क्षेत्र में पानी नहीं गिरने से इनके अनुमान भी फेल हो रहे हैं जिससे किसान वर्ग पिछड़ रहे खेती किसानी से चिंतित लग रहे हैं।धान की फसल लग गई है लेकिन पानी की सख्त जरूरत है।
हर साल 15 जून के आसपास मानसून आता है इस साल भी 12 जून को मानसून आ गया था। इस वर्ष बारिश की शुरुवात झमाझम बारिश से शुरू हुआ ,वर्षा ऋतु के शुरू में इस समय ठीक से बारिश भी हुई और साथ साथ धान बुआई के कामभी तेजी से हुआ था लेकिनउसके बाद आज करीब विगत 17 दिनों से क्षेत्र में कोई बारिश नहीं होने से किसान मायूस हो गए हैं। बारिश नहीं होने से गर्मी का मौसम से भी जायदा गर्मी के साथ उमस महसूस हो रहा है, तालाब में पानी भी नहीं भर पा रहा है जिससे लोगों को निस्तारी के लिए जूझना पड़ रहा है ऐसे अभी भी लोगो को पानी की किल्लत है।अवर्षा से अभी भी जल स्तर नीचे है।
किसानों का कहना है कि जुलाई में बारिश नहीं हो रही है तो आने वाले समय में यह परेशानी की सबब बन सकती है। किसानों को बारिश की सख्त जरूरत है।