बलौदा बाजार

सरकारी काम अस्थाई भवन में, विकास की गति धीमी होने से लोगों में रोष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 18 जुलाई। जिले के पलारी थाना अंतर्गत संडीबंगला को उप तहसील बनाया गया है, इसके साथ ही यहां स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस चौकी के लिए भी जगह सुनिश्चित कर दिया है, लेकिन भवन नहीं होने से आज भी यहां विकास की गति धीमी है।
संडी मुख्य जगह होने के बावजूद आज भी यहां शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे सुविधाओं में काफी पिछड़ा नजर आता है। कई वर्षों पहले ही इन सुविधाओं के लिए जगह सुनिश्चित कर दिया गया है, लेकिन इनके भवन निर्माण अभी तक नहीं होने के कारण लोगों को दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है। यहां सरकारी काम अस्थाई भवन में संचालित हो रहे हैं, जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नाराज लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होती तो हम शीघ्र ही मैदान पर उतरेंगे।
उल्लेखनीय है कि संडी में वर्षों पहले शासन-प्रशासन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील कार्यालय व पुलिस चौकी के कार्यालय भवन निर्माण के लिए सरकारी जगह तो अलाट कर दिया गया है, लेकिन इनके निर्माण कार्य भूल चुके हैं। अब तक न तो नींव खोदी दिखाई देती है और न ही कालम खड़े दिखाई देते हैं। दिखाई देती तो है तो सिर्फ यहां लगे एक बोर्ड जिसमें यह लिखा होता है कि यह जगह इस इस भवन के लिए सुरक्षित कर दिया गया है।
लोगों को नहीं मिल पा रहा स्वास्थ्य लाभ
सामाजिक भवन में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सतीश नायक का कहना है कि हमारी खुद की बिल्डिंग नहीं होने और स्टाफ की कमी के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। खुद की बिल्डिंग नहीं होने से स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही खुलती है। इसके कारण 24 घंटे लोगों को सुविधा नहीं मिल पाती है। आपातकाल की स्थिति में लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है।
डॉ. नायक आगे बताते हैं, अस्थाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में जगह की अभाव के कारण महिला प्रसव कक्ष, पुरुष वार्ड व महिला वार्ड अलग-अलग नहीं होने तथा ऑपरेशन थिएटर, ब्लड टेस्ट, सिकलिंग टेस्ट जैसे अन्य टेस्ट नहीं होने के उपचार कराने आए लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
भवन के लिए राशि स्वीकृत
ग्रामीणों न बताया कि वर्षों पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए 54 लाख व तहसील कार्यालय भवन के लिए 2.50 लाख और 3 लाख दो बार करके कुल 5.50 लाख की राशि स्वीकृत कर दी है, लेकिन आज तक भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। अगर जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होती तो हम शीघ्र ही मैदान पर उतरेंगे।
सामाजिक भवनों में जगह की कमी
लोगों की सुविधाओं के लिए संचालित तहसील कार्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सरकारी काम सामाजिक भवनों में संचालित हो रही है, जिससे वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को भवन छोटी होने से एक सीमित जगह में काम करना पड़ता है। कार्यालयों में जगह के अभाव होने की वजह से कई कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
न पुलिस चौकी का पता है न ही स्टाफ का
वहीं कुछ साल पहले पुलिस चौकी खतौरा स्थित एक किराए के मकान में संचालित हो रही थी, लेकिन कुछ दिनों बाद न पुलिस चौकी का कार्यालय नजर आता है और न ही स्टाफ के लोग अर्थात पुलिस चौकी का संचालन ठप पड़ा है। संडी मार्केटिंग और मुख्य जगह होने के वजह से यहां अपराधिक मामला लगातार दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसका संगम क्लॉथ स्टोर का डकैतीकांड प्रमुख उदाहरण है। पलारी थाना यहां से 15 किलोमीटर दूर पड़ता है, ऐसे में पुलिस को आने में काफी देर लगता है जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
इस संबंध में बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन का कहना है कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, संबंधित विभागीय अधिकारियों से ही पता चल पाएगा।