बलौदा बाजार

पलारी साहू समाज तहसील परिक्षेत्रों की चुनाव तिथि घोषित
18-Jul-2021 7:16 PM
पलारी साहू समाज तहसील परिक्षेत्रों  की चुनाव तिथि घोषित

कसडोल, 18 जुलाई। कसडोल विधानसभा के साहू समाज पलारी तहसील के चुनाव अधिकारी रोहित साहू ने चुनाव का घोषणा करते हुए प्रत्याशियों व मतदाताओं को कोविड नियमो का पालन करते हुए चुनाव में हिस्सा लेने और माक्स सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी का भी पालन करने कहा है।  दतान परिक्षेत्र का चुनाव 18 जुलाई को ग्राम जारा में, 21 जुलाई भवानीपुर परिक्षेत्र का चुनाव ग्राम भवानीपुर में, 24 जुलाई नगर इकाई पलारी का चुनाव साहु समाज के भवन पलारी में होगा। इसी तरह 25 जुलाई को रोहांसी परिक्षेत्र का चुनाव तहसील साहू भवन पलारी में होगा ।

तहसील साहू समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रोहित साहू ने सामाजिक चुनाव का घोषणा करते हुए बताया कि पलारी तहसील साहू समाज का चुनाव 18 जुलाई से प्रारंभ होगा, जिससे तीन परिक्षेत्र एक नगर इकाई का चुनाव होना है, जिसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, जिसमें एक महिला उपाध्यक्ष को प्रतिनिधि प्रणाली से चुनाव किया जाएगा, इसमें प्रत्येक गांव से तीन मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव का घोषणा होते ही अब सामाजिक नेता चुनाव लडऩे वाले लोग सक्रिय हो गए है। और मतदाताओं को रिझाने व्यक्तिगत संपर्क कर रहे है। रविवार को ग्राम जारा में दतान परिक्षेत्र का चुनाव होगा।
 


अन्य पोस्ट