बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 जुलाई। विधायक प्रमोद शर्मा ने आरोप लगाया कि नगर के रिसदा रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान समेत अन्य दुकानों से बीते कुछ दिनों से विभागीय अधिकारियों की शह पर कोचियोंं को ही शराब दुकान से शराब की बिक्री की जा रही है। जिससे कोचियों द्वारा गांव गांव जाकर दोगुने, तीन अधिक दामों पर बेचे जा रहे है।
इस संबंध में नगर वासियों और क्षेत्र वासियों द्वारा पूर्व में ही कई बार मौखिक रूप से शिकायत किए जाने के बाद आज तक कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में शनिवार को स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम को आबकारी अधिकारी आशीष कोसम एवं एडीईओ सुनील कुमार सूर्यवंशी और शराब दुकान के संचालन के विरुद्ध ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है, अन्यथा सोमवार को कलेक्टर-एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
विधायक प्रमोद शर्मा ने बताया कि गांव-गांव में बिचौलियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में शराब पहुंच रही है यदि कोई ग्रामीण या गरीब आदमी अपने घर की छट्टी या विवाह या अन्य किसी कार्यक्रम के लिए 10 से 15 पाव शराब खरीदकर ले कर जाता है तो उसे पुलिस के कर्मचारियों के द्वारा प्रताडि़त किया जाता है और वहीं पर 400 पेटी अवैध शराब मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की की जाती है। विधायक ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर जिला आबकारी अधिकारी एवं साथी कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं किया गया तो कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का 19 जुलाई को घेेराव किया जाएगा।
विधायक प्रमोद शर्मा ने आबकारी विभाग के अधिकारी पर शराब कोचियां को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला आबकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अवैध शराब की बिक्री को संरक्षण दिया जा रहा है रहा है। उन्होंने बताया कि शराब कारखानों से शराब सीधा दुकान बिना वेयरहाउस में पंजीयन हुए पहुंचता है जिस वजह से छत्तीसगढ़ शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व हानि हो रही है।
इस अवसर पर संजय शर्मा जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, पार्षद जितेंद्र महाले, प्रसन्न दीवान, सुरेंद्र साहू, मनोज तिवारी, पारसमणि साहू, अमितेश नेताम, राज वैष्णव, चेतेश्वर साहू, शैलेंद्र पांडे, पुष्कर वर्मा, दाऊ साहू, राकेश वाधवानी, सौरव शर्मा, चंद्रप्रकाश चौबे, दिलीप सोनी, देवाशीष यदु, विश्राम साहू, बुद्धि प्रसाद साहू, शिरीष पांडे, रविशंकर साहू, निशीकांत पटेल, राजेंद्र भारद्वाज आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।