बलौदा बाजार

मिनी राइस मिल का जनपद सदस्य ललिता ने किया उद्घाटन
18-Jul-2021 6:27 PM
मिनी राइस मिल का जनपद सदस्य ललिता ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,18 जुलाई।
बलौदा बाजार ग्राम पंचायत करमदा में मिनी राईस मिल का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ललिता यदु के द्वारा किया गया।
मिनी राईस मिल राज्यसभा सांसद छाया वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। उक्त राईस मिल का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिससेपर  महिला समूह ने प्रसन्नता व्यक्त की है। 
उक्त कार्यक्रम में करमदा के महिला समूह के रुकमणी वर्मा, भगवती धु्रव, वीणा निषाद, सरिता यादव, कुंती ओंकार, मालती ध्रुव, सरिता साहू, श्याम ठाकुर अन्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट