बलौदा बाजार
जिपं अध्यक्ष ने किया गौठान परिसर व वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण
18-Jul-2021 6:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार,18 जुलाई। बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा ग्राम लटवा, रसेडा, सोनाडीह, मोहतरा, में वहां के गौठान परिसर एवं लटूवा और रसेडा के वैक्सीनेशन सेंटर में लगाए जा रहे वैक्सीन का औचक निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया।
इसी दौरान ग्राम लटूवा के गौठान परिसर में ग्रामीणों के साथ बैठकर ग्राम के गौठान को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए और वहां चल रहे कार्यों की सराहना की। उक्त अवसर पर दीपक साहू, केके वर्मा, थानेस्वर कन्नोज,कृपाल साहू खिलेश्वर सेन अविनाश साहू, छोटू धु्रव, खिलावन जयसवाल, ओम् जयसवाल , राजाराम साहू, रामजी ध्रुव ,मनशिंग यादव ,पप्पू मनिकपुरी ,अघनु निषाद ,भरत निषाद आदि उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे