बलौदा बाजार

गौठान में तोडफ़ोड़ , सरपंच ने की शिकायत
17-Jul-2021 5:49 PM
गौठान में तोडफ़ोड़ , सरपंच ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 17 जुलाई।
कसडोल विधानसभा के अंतर्गत पलारी विकासखंड के गातापार में बने गौठान को गुरुवार की रात्रि को अज्ञात लोगों, असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। 

गातापार की सरपंच जानकी धुव ने बताया कि करीब 5 एकड़ में लगे 300 से अधिक तार पोल को तोड़ कर गुरुवार की रात्रि को नुकसान पहुंचाया है, जिससे अब गांव में गोठान की व्यवस्था खत्म हो गई है, क्योंकि इतना ज्यादा नुकसान कर दिया गया है कि सबको नए सिरे से बनाना पड़ेगा और इसके लिए बहुत पैसा लगेगा। उन्होंने कहा कि जानबूझकर लोग गोठान को खत्म करने षडयंत्र के तहत हरकत किया है। भारी तादाद में करीब 300 सीमेंट पोल को तोडऩे और कांटेदार तार को क्षतिगरत करने में किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस थाना और सीईओ जनपद पंचायत से की है। वहीं सरपंच ने ग्रामीणों से अपील की है कि जो लोग गोठान को नुकसान पहुंचाया है, उसकी सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि गोठान में तोडफ़ोड़ करने से अब गांव में फसल की सुरक्षा करना मुश्किल हो गया है।

वही इस संबंध में जनपद पंचायत पलारी के सीईओ सुरेश कवर ने बताया कि गातापार के सरपंच जानकी ध्रुव ने लिखित शिकायत की है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा गोठान में तोडफ़ोड़ कर करीब 300 पोलतार को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया है जिसकी जांच करने सब इंजीनियर को गांव भेजकर रिपोर्ट मंगाए है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके ।
 


अन्य पोस्ट