बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 जुलाई। मानव उत्थान सेवा समिति (पंजी.)के नेतृत्व में मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त को किया जा रहा है, जिसके परिणाम की सूचना 8 अगस्त को लाइव प्रसारण द्वारा दी जाएगी।
समाजसेवी एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से एवं उनके जेष्ठ पुत्र श्री विभु महाराज के निर्देशन में वर्ष 2014 में मिशन एजुकेशन का शुभारंभ किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण करना एवं उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करके जागरूक करना है।
मिशन एजुकेशन के तहत अब तक 6 लाख से अधिक बच्चों की मदद की जा चुकी है और लगभग 30 केंद्रों पर जरूरतमंद बच्चों को स्कूल आन स्पाट के तहत पढ़ाया जा रहा है। यह मिशन 8 देशों में चल रहा है।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता अमृता के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मिशन एजुकेशन द्वारा वैश्विक स्तर पर कोरोना के कारण सभी बच्चे घर बैठे अपना ज्ञान वर्धन कर सके, इसके लिए एक ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त को किया जा रहा है और 8 अगस्त को प्रतियोगिता के परिणाम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में 12 से 15 वर्ष के बच्चे एवं दूसरे वर्ग में 16 से 30 वर्ष तक के सभी विद्यार्थी नि:शुल्क पंजीकरण कर सकते हैं तथा विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जाएगा पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2021 है।
अधिक जानकारी के लिए मिशन एजुकेशन के आधिकारिक फेसबुक पेज तथा यूथ कोऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार -9793411008 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।