बलौदा बाजार

जिपं अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देने तांता
16-Jul-2021 7:31 PM
जिपं अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देने तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जुलाई।
जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा इस वर्ष जन्मदिन पर अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के पहले गृहग्राम में वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए शुरूवात की गई, तत्पश्चात जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार एवं वृद्धा आश्रम में फल वितरण किया गया तथा बलौदाबाजार मुख्यालय पर भी वृक्षारोपण किया गया। 

जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व विधायक बलौदाबाजार निवास में अपने कार्यकताओं, वरिष्ठजनों व शुभचिंतकों से सौजन्य मुलाकात हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा राकेश वर्मा को हार्दिक बधाई व आशीर्वाद दिया गया। जिसके उपरांत ग्राम रवान में मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के मासिक बैठक में समाज द्वारा केक काटकर एवं वृक्षारोपण कर जन्मोत्सव मनाकर समाज द्वारा बधाई प्रेषित किया गया। 

 ग्राम सेम्हराडीह में जनपद सदस्य राधा बघेल एवं सरपंच के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासियों के उपस्थिति में केक काटकर एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित कर बधाई प्रेषित किया गया। 
तत्पश्चात ग्राम सुहेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत करते हुए लड्डु से तौलकर एवं केक काटकर जन्म दिन मनाया गया। उसके उपरांत ग्राम पंचायत उडेला में छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजना गौठान योजना के तहत गौठान निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया एवं केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। उसके उपरांत हथबंद में अंचल के समस्त सरपंचों के द्वारा भव्य आतिशबाजी कर बाजे-गाजे के साथ स्वागत करते हुए प्रीतिभोज का आयोजन कर एवं केक काटकर भव्य जन्म दिवस मनाया गया।

उसके उपरांत भाटापारा में प्रतिष्ठित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में सर्किट हाउस में केक काटा गया।
इन समस्त आयोजनों के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्म दिन को आप सभी ने एक एतिहासिक कार्यक्रम बनाकर मुझे संबल, ताकत एवं आशीर्वाद प्रदान किया।  इसके लिये मैं हृदय से सभी का आभार व्यक्त करता हूं और कहा- मंै आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मंै आपके पारिवारिक सदस्य के रूप में आपके समस्याओं को हर संभव निराकरण करने हेतु प्रयास करता रहूंगा।
 


अन्य पोस्ट