बलौदा बाजार

तबादला, सिविल कोर्ट भटगांव के जज का सम्मान कर दी विदाई
14-Jul-2021 6:29 PM
तबादला, सिविल कोर्ट भटगांव के  जज का सम्मान कर दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 14 जुलाई।
अभिभाषक संघ भटगांव द्वारा भटगांव न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2  पल्लव रघुवंशी का रायपुर न्यायालय में स्थानांतरण हो जाने से व्यवहार न्यायालय भटगांव के अधिवक्ताओं एवं न्यायालयीन स्टॉफ के द्वारा विदाई समारोह को सम्मान-समारोह का नाम देकर बार व बेंच के संबंध का यादों को ताजा करते हुए विदाई दी गई।

इस अवसर पर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश साहब के 4 वर्ष के दौरान न्यायालयीन कार्य में सरल,सहज व सुलभ न्यायदान की कानूनी प्रक्रिया पर अपने-अपने अनुभव व्यक्त किये। 

विदाई  कार्यक्रम में अभिभाषक संघ द्वारा जज रघुवंशी को न्याय के क्षेत्र में उतरोत्तर वृद्धि की कॉमना करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। न्यायालय के कर्मचारियों ने भी अपने  यादें व्यक्त करते हुए स्मति चिन्ह भेंट किए। उक्त कार्यक्रम का आभार प्रकट अधिवक्ता डगेश्वर खटकर ने किया।
 सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ भटगांव के संरक्षक व वरिष्ठ अधिवक्ता जे. लहरे ने किया।  

इस मौके पर अभिभाषक संघ भटगांव के संरक्षक जे लहरे, अध्यक्ष गेंदराम निराला, रामसाय सिंह बघेल,डी.पी. कुर्रे, महेश सोनवानी, पुष्पा गुप्ता, सुनीता प्रधान, जे बंजारे, डी.एन लहरे, हुलेशकांत महिलाने, जीवनलाल कुर्रे, एस एल भारद्वाज, कन्हैया जांगड़े, एम एल चंद्रा, विक्रम आदित्य, डगेश्वर खटकर, आर के पाण्डे,यशपाल सिंह, नरसिंह साहू, जयकुमार टण्डन, हिमकर दुबे, कु.अरुणा यादव, कविता दुबे, बालमुकुंद दुबे, रूपेंद्र केशरवानी, सम्मेलाल रत्नाकर सहित समस्त अधिवक्तगण एवं स्टाप के मोरध्वज मधुकर, सोभित, अवधेश, गीता प्रसाद कोशले, रामेश्वर बंजारे, अलका, जयप्रकाश बंजारे आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट