बलौदा बाजार

समय सीमा के भीतर करें आवेदनों का निराकरण- कलेक्टर
14-Jul-2021 5:15 PM
समय सीमा के भीतर करें आवेदनों का निराकरण- कलेक्टर

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार,14 जुलाई।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्यो की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की 

सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने आज विशेषकर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, गौधन न्याय योजना,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,चारागाह विकास,धान उठाव,पौधारोपण,नदी तट वृक्षारोपण, रसायनिक खाद की उपलब्धता, धान उठाव,जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने 10 अगस्त तक आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालन हेतु अतिरिक्त कक्षो के निर्माण,सभी  गौठनों में चारागाह निर्माण,चारागाह में नेपियर घास का रोपण 30 जुलाई तक पूर्ण करनें के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है।
 


अन्य पोस्ट