बलौदा बाजार

महामारी के चलते नहीं निकली रथयात्रा
13-Jul-2021 7:14 PM
महामारी के चलते नहीं निकली रथयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 जुलाई।
कोरोना महामारी का असर इस वर्ष रथ यात्रा को देखने को मिला है। कोरोना के चलते रथ यात्रा की परंपरा स्थगित की गई मंदिर में ही भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद मांगा गया। 

इस संदर्भ में लटूरिया जगन्नाथ मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस वर्ष महामारी के चलते रथ यात्रा को स्थगित किया गया है। लगभग 120 वर्ष पूर्व प्रारंभ किये गये परंपरा को रोका गया है। ताकि भीड़-भाड़ होने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कारण आम जनता की सुरक्षा को देखते हुये रथ यात्रा को रोका गया है। रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ पूरा नगर भ्रमण करते हुये कल्याण सागर तक प्रवास करते थे और इस दौरान हजारों की तादाद मेें लोग रहते थे। परंपरा को रोकने से एक कमी तो जरूर होगी, लेकिन सुरक्षा को पहले देखना जरूरी था। पुजारियों ने मंदिर प्रांगण में ही भगवान जगन्नाथ की आराधना के साथ पूजन अर्चन किया है साथ हीं लोगों की रक्षा का वर मांगा है।


अन्य पोस्ट