बलौदा बाजार
सात दिनों से कोविड टीकाकरण बंद, वैक्सीन का इंतजार
13-Jul-2021 7:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 जुलाई। बीते सात दिनों से कोविड महामारी के लिये दिये जाने वाले टीकाकरण केन्द्र मे ताला लटका हुआ है। वैक्सीन नहीं होने के कारण टीकाकरण कार्य प्रभावित है। लोग जब वैक्सीनेशन सेंटर जाते है तो उन्हें ताला लगा मिलता है वैक्सीन के अभाव में 7 दिनों से टीकाकरण नहीं हो रहा है।
सोशल मीडिया से लेकर अन्य अधिकृत जानकारी में भी तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है और वैक्सीनेशन ही इसका बचाव है, लेकिन वैक्सीन व्यवस्था के लिये व्यवस्थित कार्ययोजना के अभाव में वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है।इस संबंध मे एसडीएम लवीना पांडे ने बताया कि सभी वैक्सीन सेंटर में कर्मचारी तैनात है। वैक्सीन का इंतजार है। वैक्सीन मिलते ही वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया जायेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


