बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 12 जुलाई। बलौदाबाजार वनमण्डल उप वनमंडल कसडोल के वन परिक्षेत्र देवपुर में 11 जुलाई को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक व वन अफसरों की उपस्थिति में सीड बॉल का रोपण एवं छिडक़ाव विभिन्न स्थानों में किया गया।
कल देवपुर रेंज के ग्राम देवपुर के कृषि भूमि मेड टिकरा आदि स्थानों में वन विभाग के द्वारा सीड बॉल का छिडक़ाव कर रोपण किया गया। सीड बाल रोपण के तहत आम ,जामुन, रीठा, इमली, बहरा आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया तथा इनके सुरक्षा संरक्षण व संवर्धन के संबंध में आवश्यक जानकारी उच्चाधिकारियों ने बताई ।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के. मुरूगन एवं उप वन मंडल अधिकारी कसड़ोल विनोद सिंह ठाकुर एवं अफसरों ने देवपुर के कक्ष क्रमांक 256, 257, 258 एवं 259 में बड़े नाला डब्ल्यू एटी, सीसीटी, एसटी, परकोलेशन टैंक (रिसाव तालाब) चेक डैम का निरीक्षण भी कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त कार्यों की प्रशंसा की।
वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ देवपुर रेंजर पंचराम यादव क्षेत्र के सरपंच, पंचगण एवं वन प्रबंधन समिति देवपुर, नवाडीह, कुरकुटी, आदि समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सीड बाल का रोपण व्यापक पैमाने पर किया गया।