बलौदा बाजार

लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश
11-Jul-2021 6:14 PM
लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 जुलाई।
तरपोंगी के एक युवक के साथ मोबाईल व नगद लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है, एक आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों से 700 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 3 राड व एक मोटर सायकल जब्त किया गया है। आरोपीगण लूट किये हुये नगद राशि व मोबाईल बेचकर नशाखोरी करते थे। 

शहर थाना के थाना प्रभारी विजय चौधरी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी भुरूराम यादव (35) तरपोंगी थाना नांदघाट ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया कि 9 जुलाई को दरम्यानी रात 2 बजे सिद्ध बाबा रोड माल धक्का के पास ट्रक में माल लोड अनलोड करवाने के लिये गया था, उसी दौरान मोटर सायकल में 6 लोग राड, डंडा, चाकू से लेस होकर मारपीट करके 700 रूपये नगद और दो मोबाईल को लूट कर ले गये। 

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी ने शीघ्र ही घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आरोपियों की धर पकड़ करने के लिये एक टीम तैयार कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। जिस पर आरोपी सोनू उर्फ  आशुतोष निषाद को संतमाता कर्मा वार्ड में पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से एक राड व लूट किए हुए नगदी रकम 200 रूपये को जब्त किया गया। आरोपी रवि ध्रुव के कब्जे से एक राड व लूट किए 300 रूपये को जब्त किया गया। घटना में आरोपी एक नाबालिग के कब्जे से एक राड व 200 रूपये जब्त किया गया। घटना कारित करने के लिए इस्तेमाल में लाये गये मोटर सायकल को भी जब्त किया गया है, वहीं देर रात तक पुलिस ने दो आरोपी रिपू कुमार साहू एवं रमन को भी पकड़ा है। उनके पास से नगद राशि जब्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट