बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 11 जुलाई। गुमशुदा युवती प्रेमी युवक के पास मिली। युवती शनिवार को खुद पुलिस चौकी बया में आकर बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ थी। मेरे माता-पिता कहीं और मेरी मर्जी के खिलाफ शादी कर देना चाहते थे जिसके कारण वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।
पुलिस के अनुसार चौकी बया थाना राजादेवरी क्षेत्र के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 जून को उसकी लडक़ी कहीं चली गई है। पता तलाश के दौरान 10 जुलाई को गुमशुदा चौकी बया में आई पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मेरे माता-पिता अचानक से मेरी शादी तय कर दिए थे। जबकि मैं गांव के ही दुर्गेश दीवान से प्यार करती थी। 23 जून को दुर्गेश दीवान के साथ महासमुंद चली गयी थी। उसी के साथ शादी कर पति पत्नी के रूप में रहकर जीवन व्यतीत करना बताई। युवती ने अपने साथ किसी भी प्रकार का अपराध का घटित होना नहीं बताई। गुम इंसान का दस्तयबी पंचनामा तैयार किया गया। दस्तयाबी शुमार की गई, जिसमेें युवती 19 वर्ष तथा युवक 22 वर्ष का होना पाया गया है।