बलौदा बाजार

आदिवासी परिवार की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
11-Jul-2021 4:35 PM
आदिवासी परिवार की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 जुलाई।
मध्यप्रदेश के देवास जिले में आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या और लापता नाबालिग बच्चियों का शव 45 दिन बाद भाजपा नेता सुरेंद्र चौहान के खेत में पायी गई। उक्त जघन्य हत्या एवं बलात्कार के आरोपियों को फांसी देने एवं घटना की सही जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए बस स्टैंड चौक में आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा चक्काजाम किया गया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

 वहीं प्रदर्शनकारी ज्ञापन देने एसडीएम लवीना पांडे का इंतजार कर रहे थे, जो वहां समय पर नहीं पहुंची थी जिसको लेकर आदिवासियों मे रोष और बढ़ गया और बस स्टैड के पास चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन करते रहे, जिसके कारण व्यस्तम मार्ग में वाहनों के पहिए लगभग आधा घंटों के लिए थम गये थे और ट्रैफिक जाम हो गया था, वहीं कुछ समय बाद नायब तहसीलदार मोहित अमिला ने गुस्साए आदिवासियों को शांत कराया और ज्ञापन लिया। आदिवासी समाज के द्वारा मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए देश के राष्ट्रपति एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
 


अन्य पोस्ट