बलौदा बाजार

सरसींवा-सरायपाली मार्ग पर पानी जमा
10-Jul-2021 9:32 PM
सरसींवा-सरायपाली मार्ग पर पानी जमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जुलाई।
बलौदाबाजार ग्राम सरसीवां-सरायपाली मार्ग पर जगह-जगह बरसात का पानी जमा होने से जहां आवागमन बाधित हो रही है। वहीं सडक़ भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। सडक़ पर जमा पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश थमने के बाद भी कई दिनों तक भरा रहता है। रखरखाव व देखरेख के अभाव में सडक़ से डामर की परतें उखडऩे लगी हैं और जगह-जगह गड्ढे बनने लगे हैं, जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार सरसींवा-सरायपाली मार्ग का निर्माण एडीबी द्वारा करीब 51 करोड़ की लागत से की गई थी। पिछले वर्ष ही इस मार्ग का रिन्यूअल कार्य कराया गया है। इस मार्ग के रख-रखाव का जिम्मा लोक निर्माण विभाग का है, मगर रख-रखाव के अभाव में मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगा है। इन दिनों जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो रहा है। सरसींवा के पास बिलासपुर के बस्ती अंदर कई जगह पर बरसात का पानी जमा हो रहा है। स्कूल के पास तो डेढ़ दो फीट तक पानी भर जाता है जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित होती है। 

टाटा मोड़ के पास भी सडक़ ऊपर पानी जमा होने से सडक़ क्षतिग्रस्त होने लगी है। इसी तरह हरदी तालाब के पास सडक़ से डामर पूरी तरह से उखड़ चुकी है और गड्ढे इतने बड़े -बड़े हो गए हैं कि हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। माता नाला पुलिया ऊपर भी सडक़ क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसकी मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि जब सडक़ पर पानी भरा रहता है, तो गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और कई मोटरसाइकिल चालक गड्ढों में गिरकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।

सडक़ किनारे नाली निर्माण की जरूरत: ग्राम हरदी, मनपसार, बिलासपुर, मुड़पार तालाब के नीचे से होकर यह सडक़ गुजरी है। सडक़ किनारे नाली नहीं बनाए जाने से तालाब का पानी रीस कर सडक़ पर आ रहा है और सडक़ पर जमा हो रहा है। लंबे समय तक जलभराव की स्थिति में रहने से सडक़ से डामर की परतें उखडऩे लगी हैं। सरसीवां-सरायपाली मार्ग पर जगह-जगह बरसात का पानी जमा होने से जहां आवागमन बाधित हो रही है, वहीं सडक़ भी क्षतिग्रस्त होने लगी है।
 


अन्य पोस्ट