बलौदा बाजार

स्वच्छता वाहन नपं. को सौंपा
10-Jul-2021 9:13 PM
स्वच्छता वाहन नपं. को सौंपा

कसडोल, 10 जुलाई। नगर पंचायत कसडोल में नगर की स्वच्छता के लिये 25 लाख रुपये के वाहन ट्रेक्टर एवं ट्राली, ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा, व्हील बैरो का शकुन्तला साहू ने पूजा कर फीता काटकर नगर पंचायत को सौंपी।

इस अवसर पर शकुन्तला साहू ने कहा कि नगर  पंचायत कसडोल को 14वें वित्त आयोग से स्वच्छता वाहन क्रय की गई, जिससे नगर को गंदगी से मुक्ति मिलेगी, नगर स्वच्छ रहेगा, तो नगर के लोग स्वास्थ्य रहेंगे।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नीलूचंदन साहू, उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा,ब्लाक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, पार्षद खिलावन डहरिया, पार्षद विकास यादव, पार्षद सेवती कैवर्ट, विधनसभा अध्यक्ष चन्दन साहू, महामंत्री नीरेंद्र क्षत्रिय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिराम कैवर्त, मुरारी धीवर, सुयश तिवारी, भावेश यादव, राजु जायसवाल, मितेश चौहान, ईश्वर यादव,द्वारिका, मनाराम, लीलाधर साहू, बुटी साहू, अशोक पटेल, रामशंकर पटेल, जयराम कैवर्त, मोहरु यादव, खीकराम वर्मा, गोविंद मिश्रा एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट