बलौदा बाजार
कसडोल, 10 जुलाई। नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना राजादेवरी क्षेत्र का प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 नवंबर 2020 को इसकी लडक़ी कही चली गई है, कि रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर पता तलाश में लिया गया। गुमशुदा नाबालिग होने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया है कि धारा 363 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान 8 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ग्राम देवगांव जाकर पीडि़ता से कथन लिया।
कथन में बताई कि आरोपी रामलोचन प्रजापति उर्फ राकेश उम्र 27 साल ग्राम खेमऊपुर थाना कलवारी जिला बस्ती उत्तर प्रदेश के द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर ग्राम देवगांव से हरियाणा भगाकर ले गया। वहा किसी कारखाना के पास एक झोपड़ी किराए में लेकर पत्नी बनाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिसके परिणाम स्वरूप 4 माह के गर्भ से हूं बतायी है। प्रकरण में धारा 366,376 भादवि. 4,6 पाक्सों एक्ट जोडी गई है। 08 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है ।


