बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 10 जुलाई। यात्री टे्रनों में यात्रियों के सामान चोरी करने के साथ मोबाईल फोन चुराने वाले गिरोह को पकडऩे में आरपीएफ टीम को सफलता मिली है।
भाटापारा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कर्मपाल सिंह गुर्जर के अनुसार रात्रिकालीन स्टेशन चेकिंग एवं टे्रन चेकिंग के दौरान रात्रि साढ़े बारह बजे प्लेटफार्म नंबर 2 में चार संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए मिले, जिनसे पूछताछ करने पर उक्त चारों ने मोबाइल चोरी की बात का खुलासा हुआ पकड़े गए चारों आरोपी से चार नग मोबाईल जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 56 हजार रूपये है। पकड़े गए आरोपियों में विशाल दास, मोनू, अनीश कुमार एवं अंकित सभी निवासी शांति नगर भाटापारा के रहने वाले है।
इनके विरूद्ध धारा 41 (1-4) सीआरपीसी 379 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वे सोये हुए यात्रियों के जेब से मोबाईल चोरी करते रहे है। चोरों को पकडऩे में आरपीएफ एवं जीआरपी के उप निरीक्षक ऐजेड चौधरी, बीड़ी गोस्वामी, एस आर मीणा एवं जीआरपी चौकी के प्रभारी राजेन्द्र पटेल, नोहर गोस्वामी एवं बहादुर आदि शामिल थे।