बलौदा बाजार

भद्रा में प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण
08-Jul-2021 7:09 PM
भद्रा में प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदा बाजार, 8 जुलाई।
ग्राम पंचायत भद्रा में प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि जनपद सदस्य ललिता यादव ने किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य ललिता यादव ने कहा कि ग्राम भद्रा में बहुत पुरानी मांग थी, पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया, प्रदेश सरकार कांग्रेस की सोच है कि बुनियादी सुविधाएं का विस्तार होना चाहिए। इसी कड़ी में सर्वोच्च प्राथमिकता से मुख्यमंत्री का शिक्षा को आगे बढ़ाना संकल्प है। यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है, इसलिए यह शिक्षा का महत्व अति आवश्यक है। 

कार्यक्रम के पहले मुख्य अतिथि का ग्रामीणों द्वारा बाजे गाजे के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच रोहित निषाद, सुखराम निषाद, खेम सिंह पैकरा, सचिव गौरी कश्यप, भरत साहू, काली राम पटेल, फलदार वर्मा, कुमार मारके, नंद कुमार पैकरा, सरपंच कल्याण अमल कुंडा, जयराम ध्रुव, रजवा पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट